दुर्गापूजा में झारखंड में झमाझम बारिश का अलर्ट:बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम, 24 और 25 सितंबर को 7 जिले में भारी बारिश

दुर्गापूजा में झारखंड में झमाझम बारिश का अलर्ट:बंगाल की खाड़ी में बन रहा सिस्टम, 24 और 25 सितंबर को 7 जिले में भारी बारिश
Share Now

झारखंड में इस बार दुर्गापूजा का उत्साह बारिश के साए में रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने 24 और 25 सितंबर को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे निम्न दबाव के कारण प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। विशेषकर कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है। वहीं धनबाद समेत आसपास के इलाकों में भी दो दिनों तक बारिश का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान गरज के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। दुर्गापूजा में भीगा माहौल, नवरात्र से पहले बढ़ी चिंता सोमवार से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। 25 सितंबर से पूजा पंडालों व बाजारों में भीड़ उमड़ने लगेगी। ऐसे में बारिश लोगों के उत्साह पर पानी फेर सकती है। पंडालों के आसपास दुकान लगाने वालों और छोटे कारोबारियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 सितंबर तक पूरे झारखंड में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इससे अगले तीन दिनों में तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। बारिश किसानों और फसलों के लिए राहत लेकर आएगी, लेकिन दुर्गापूजा की तैयारियों और आम लोगों की दिनचर्या पर असर डाल सकती है। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो सकता है निम्न दबाव मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर अंडमान सागर और इससे सटे म्यानमार तट के ऊपर ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवात सक्रिय है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। 25 सितंबर तक यह सिस्टम पूर्व-मध्य और उत्तर बंगाल की खाड़ी में सक्रिय रहेगा। इसके बाद यह और मजबूत हो सकता है। 27 सितंबर तक इसके दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश तट तक पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में बिहार और झारखंड के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। सतर्क रहने की अपील, अलर्ट जारी मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश के दौरान खुले स्थानों, कमजोर पेड़ों और पुराने ढांचों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। विभाग ने साफ कहा है कि 24 सितंबर को पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। वहीं 25 सितंबर को खूंटी, गुमला समेत कोल्हान के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *