UP के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले 4 और शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को बरेली पुलिस और SOG टीम ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा। इनके नाम राम निवास और अनिल हैं। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। 25 हजार के इनामी रामनिवास ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- मैं तो घर की रेकी करने आया था। मैं तो अरुण को जानता हूं जिसका एनकाउंटर हुआ है। इन लोगों ने मेरे पैसे भी नहीं दिए। यूपी में आकर गलती हो गई। पहले पढ़िए पूरी बातचीत… अब पढ़िए रामनिवास और अनिल कैसे हुआ एनकाउंटर
राजस्थान के जेतारण का रहने वाला रामनिवास उर्फ दीपक बदमाश वारदात से पहले पूरी रेकी और प्लानिंग में शामिल था। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया- बरेली की SOG यूनिट लगातार इसे ट्रैक कर रही थी। शुक्रवार को जानकारी मिली कि रामनिवास अपने साथी अनिल के साथ नेपाल भागने की फिराक में है। जब पुलिस टीम ने बरेली के बिहारीपुर नदी पुल के पास घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी फायर किया, जिसमें रामनिवास के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।उसके पास से 32 बोर की पिस्टल, 4 कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद की। एसएसपी ने बताया कि बाइक की जांच की जा रही है कि यह चोरी की है या किसी अन्य अपराध में प्रयुक्त हुई है। होटल और सीसीटीवी से मिले पुख्ता सुराग पुलिस जांच में सामने आया कि रामनिवास झुमका चौराहे और एक होटल की फुटेज में भी दिखाई दिया था। घटना से पहले उसने ही पूरी टीम को लोकेशन दिखाई और साजिश रची। अब तक पुलिस 2500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है। करीब 250 होटल और ढाबों की भी जांच की गई। साथी अनिल से खुला गिरोह का नेटवर्क रामनिवास के साथ पकड़े गए अनिल पुत्र सतीश, सोनीपत (हरियाणा) का रहने वाला है। वह गैराज चलाता है। पूछताछ में उसने बताया कि शूटर अरुण और रविंद्र उसके गैराज पर आते-जाते थे। वह अक्सर उन्हें बाइक उपलब्ध कराता था। पुलिस अब इस गैराज की भूमिका और नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही है। 6 आरोपियों के नाम आ चुके हैं सामने दिशा पाटनी के घर फायरिंग में अब तक 6 आरोपियों के नाम सामने आ चुके हैं। जिनमें से दो शूटर रविंद्र और अरुण एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं। जबकि विजय तोमर और नकुल सिंह को दिल्ली पुलिस ने दबोचा है। इसके अलावा रामनिवास और अनिल को बरेली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। 17 सितंबर को एनकाउंटर में मारे गए थे अरुण और रविंद्र
यूपी STF ने 17 सितंबर यानी बुधवार शाम 7:22 बजे गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी एरिया में अरुण और रविंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया था। इनके पास से ग्लॉक, जिगाना पिस्टल और कारतूस बरामद हुए थे। एक सफेद अपाचे भी मिली थी। बताया जा रहा है कि ये वही अपाचे बाइक है, जिससे बदमाश बरेली आए और दिशा पाटनी के घर फायरिंग करके लौट गए थे। रोहित गोदारा के बदला लेंगे पर एसटीएफ चीफ का जवाब दो शूटरों के एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा नाम के फेसबुक अकाउंट से गुरुवार सुबह 10.22 बजे पोस्ट हुआ। इसमें लिखा- भाइयों, आज ये जो एनकाउंटर हुआ है, यह हमारे लिए जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। अरे कुछ तो शर्म करो। एक मुंह से तुम सनातन-सनातन चिल्लाते हो और जो सनातन के लिए लड़ाई लड़े, उसे मार दिया जाता है। यह इंसाफ नहीं है। ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे, ये सिर्फ अपनी रोटी सेंक रहे। यह एनकाउंटर नहीं, सनातन की हार हुई है। धर्म के लिए लड़ने वालों को इस हिंदुस्तान में मार दिया जाता है। अगर तुम इतने सच्चे हो तो उठाओ मुद्दा। हमारे शहीद भाइयों को इंसाफ दिलाओ। मैं पूरे देश को बता देना चाहता हूं कि यह सनातन धर्म की आड़ में एक धंधा चला हुआ है। सभी देशवासी इनसे सावधान रहें। हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं तो हमारे शहीद भाइयों के लिए हम वह काम कर सकते हैं, जिसकी ये कल्पना भी नहीं कर सकते। इसमें जिसका भी हाथ है, वह चाहे कितना भी पैसे वाला हो या पावर वाला हो, वक्त लग सकता है। माफी नहीं है। गोदारा की इस धमकी के बाद एसटीएफ चीफ ने मीडिया से बातचीत में बिना नाम लिए कहा- कोई बदमाश यूपी शासन को चैलेंज नहीं करने की हिम्मत नहीं कर सकता। यूपी में कानून का राज है। जनता में डर पैदा करने वाली घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अब पढ़िए, रोहित गोदारा गैंग पाटनी परिवार से क्यों नाराज हुआ? एक्ट्रेस की बहन खुशबू पाटनी ने कहा था- अनिरुद्धाचार्य का मुंह तोड़ दूंगी
30 जुलाई को दिशा पाटनी की बहन और पूर्व आर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव-इन-रिलेशनशिप वाले बयान पर खुशबू ने कहा- ऐसे लोगों का तो मैं मुंह तोड़ दूंगी। अगर ये शख्स मेरे सामने होता तो मैं इसे अच्छे से समझा देती कि ‘मुंह मारना’ क्या होता है। इसे राष्ट्र विरोधी कहने में मुझे कोई हिचक नहीं। जिस इंसान की सोच इतनी घटिया हो, उसे मंच मिलना ही नहीं चाहिए। खुशबू पाटनी ने सवाल उठाया- अगर कोई लिव-इन में है तो क्या लड़की अकेली है? क्या लड़के शामिल नहीं होते? खुशबू बोलीं- इन्हें समाज के नामर्द फॉलो कर रहे
खुशबू ने आगे कहा- ये दुखद है कि ऐसे बदजुबान लोगों को समाज में फॉलो किया जाता है। समाज के सारे नामर्द इसे फॉलो कर रहे। जो लड़कियों के चरित्र पर उंगली उठाता है, वो किसी भी धर्म या संस्कृति का प्रतिनिधि नहीं हो सकता। सोशल मीडिया पर भी अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर किस आधार पर एक कथावाचक ऐसा भद्दा बयान देता है? क्या धर्म के मंच से इस तरह के प्रवचन दिए जा सकते है? अब भक्त का सवाल और अनिरुद्धाचार्य का जवाब पढ़िए, जिस पर घमासान मचा अनिरुद्धाचार्य के जिस बयान पर विवाद खड़ा हुआ, वह एक कथा के दौरान का है। जिसमें एक भक्त सवाल करता है- गुरु जी राधे-राधे, घर वाले मुझसे शादी करने के लिए बोलते हैं। लेकिन, मुझे थोड़ा डर लगता है। हम आजकल देख रहे हैं बहुत जल्द डिवोर्स हो रहे हैं। जवाब में अनिरुद्धाचार्य ने कहा- इसका एक ही समाधान है। लड़की 14 साल की होगी और 14 साल की कोई लड़की आपके घर दुल्हन बन कर आ जाएगी तो उस समय तो वो बच्ची होगी। समझ रहे हो? लोग फिर जल्दी शादियां करना शुरू कर देंगे। क्योंकि अब लड़कियां लाते हैं 25 साल की, 25 साल की लड़की चार जगह मुंह मार चुकी होती है। वो 25 साल की जब तक आती है तो पूरी जवान हो कर आएगी। स्वाभाविक है कि उसकी जवानी कहीं न कहीं फिसल जाएगी। आज लड़के-लड़कियां 10 के साथ लिव-इन में रह रहे : अनिरुद्धाचार्य
इसके अलावा अनिरुद्धाचार्य का एक और वीडियो सामने आया था। जिसमें वह कथा में कह रहे हैं कि पहले के लोग इतने समझदार थे कि लिव-इन की जरूरत नहीं थी। अपनी पत्नी और पति के साथ ही वह लिव-इन में रहा करते थे। आज के लोग क्या कर रहे हैं, पहले 10 लड़कियों या 10 लड़कों के साथ लिव-इन में रह लिया। अब जो 10 के संग रह चुकी है या रह चुका है वो एक के साथ-साथ कैसे रहेगी या रहेगा। पहले तो यह सोचो जो 10 जगह मुंह मार चुका है या चुकी है, वो एक के साथ बंधेगी या बंधेगा कभी। हालांकि, विवाद के बाद अनिरुद्धाचार्य ने वीडियो जारी कर माफी मांगी थी। ——————— ये खबर भी पढ़िए- एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले मारे गए: गाजियाबाद में STF के साथ 15 मिनट फायरिंग बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश मारे गए हैं। गाजियाबाद में बुधवार शाम नोएडा STF, CI यूनिट दिल्ली, हरियाणा पुलिस की टीम ने दोनों का एनकाउंटर कर दिया। बदमाशों की पहचान रोहतक के रविंद्र और सोनीपत के अरुण के रूप में हुई। ये रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ के गैंग के थे। दोनों पर एक-एक लाख का इनाम था। पढ़ें पूरी खबर…
दिशा पाटनी के घर की रेकी करने वाले से बातचीत:बोला- मुझे पैसे भी नहीं मिले, यूपी में आकर गलती की
