शेखपुरा के एक मुहल्ले से 11 अगस्त को लापता हुई 19 वर्षीय युवती वापस लौट आई है। युवती के भाई ने मुहल्ले के ही ऋषभ कुमार समेत 4 लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है। युवती और ऋषभ कुमार घर से भागकर दिल्ली चले गए थे। वहां दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली और पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। युवती को बयान दर्ज करवाने के लिए भेजा कोर्ट पुलिस की दबिश के बाद युवक ने युवती को छोड़ दिया। युवती ट्रेन से दिल्ली से थाने पहुंची। पुलिस सब इंस्पेक्टर कुमारी शुभम सिंहा की निगरानी में युवती को बयान दर्ज कराने के लिए स्थानीय सिविल कोर्ट भेजा गया है।
दिल्ली के मंदिर में युवती ने प्रेमी से की शादी:23 दिन बाद लौटी शेखपुरा, भाई ने लगाया था अपहरण का आरोप
