दरभंगा में CSP संचालक से 3.80 लाख की लूट:गन पॉइंट पर रुपए से भरा बैग छीना, तीन अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

दरभंगा में CSP संचालक से 3.80 लाख की लूट:गन पॉइंट पर रुपए से भरा बैग छीना, तीन अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
Share Now

दरभंगा में गन पॉइंट पर सीएसपी संचालक के 3.80 लाख की लूट हुई है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना नेहरा थाना क्षेत्र के पैठान कबई गांव स्थित बरही चौक के पास की है। अमैठी गांव निवासी पीड़ित देव झा ने बताया कि शिवराम चौक पर एसबीआई का CSP चलाता हूं। शुक्रवार शाम 5 बजे करीब बैंक से 2.80 लाख रुपए निकालकर घर लौट रहा था। 17 पासबुक और एक लाख रुपए बैग में पहले से रखा था। करीब 2 किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद बरही चौक के पास पहुंचते ही बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया। हथियार के बल पर भैग छीनकर भाग निकले। जाते समय मोबाइल और गाड़ी की चाभी भी छिन लिया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मोबाइल मिला है, लेकिन गाड़ी की चाभी नहीं मिली। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है वारदात के कुछ देर बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसडीपीओ आशुतोष कुमार और बहेड़ी अंचल निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष राजकिशोर राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग दिनदहाड़े इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष में है। लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है। डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *