गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के कारगली गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी विकास यादव का चार वर्षीय पुत्र ओम यादव तालाब में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार की सुबह ओम अपने दोस्तों के साथ गांव से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गया था। नहाने के बाद अन्य बच्चे तो घर लौट आए, लेकिन ओम घर नहीं लौटा। काफी देर तक जब बच्चा नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की गई। इसी दौरान ओम तालाब में बेहोश अवस्था में तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाला और नजदीकी निजी क्लिनिक लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच की और ओम को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मां-बाप समेत पूरे परिवार के लोग गहरे सदमे में हैं। मासूम की लाश देखते ही घर में कोहराम मच गया। गांव में शोक, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई इस दर्दनाक हादसे से पूरे कारगली गांव में शोक का माहौल है। लोग इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं। बच्चे की मासूमियत को याद कर गांव वाले भी गमगीन हैं। उधर, पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
तालाब में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत:गिरिडीह के धनवार के कारगली गांव में की घटना, छाया मातम
