तहसील पौड़ी में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लोगों की समस्याओं को सुना और कई शिकायतों पर मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई की। उन्होंने शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे केवल कार्यालय तक सीमित न रहें, बल्कि क्षेत्र में जाकर जनता की समस्याओं को समझें।
उन्होंने तहसील दिवस को जनता और प्रशासन के बीच विश्वास का सेतु बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पारदर्शिता और उत्तरदायित्व दोनों सुनिश्चित होते हैं। उन्होंने प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कर उसकी जानकारी शिकायतकर्ताओं को भी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बीडीसी बैठकों में संबंधित उपजिलाधिकारी के साथ सभी विभागीय अधिकारी प्रतिभाग करें।
सभी तहसीलों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष, महिलाएं और बुजुर्ग अपनी समस्याओं एवं आवेदन पत्रों के साथ पहुंचे। इस दौरान सड़क पर पेंटिंग, भू–धंसाव, जंगली जानवरों से निजात, पुश्ता मरम्मत सहित अन्य शिकायतें दर्ज की गईं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए। साथ ही तहसील दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा आदि शामिल रहे।