तरियानी में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान:डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया, केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया

तरियानी में सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान:डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया, केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया
Share Now

शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड के फतेहपुर स्थित कोचिंग सेंटर में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कोचिंग के संचालक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में कई गणमान्य शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से हुई। इसके बाद केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया। समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर सिंह, रमेश लाल, उमाशंकर सिंह, नंदकिशोर राय और शशिशेखर प्रसाद सिंह मौजूद रहे। प्रो. डॉ. विवेक कुमार, बीपीएससी शिक्षक आलोक कुमार सिंह, रामकुमार, मो. हसनैन और अरुण कुमार सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों, बीपीएससी शिक्षकों और मीडियाकर्मियों को शाल और डायरी देकर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक नागेश्वर प्रसाद सिंह ने डॉ. राधाकृष्णन को नमन किया। बीपीएससी शिक्षक आलोक अलौकिक ने छात्रों को मेहनत और लगन से पढ़ाई करने का संदेश दिया। संचालक संजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों ने मिलकर शिक्षक दिवस को यादगार बनाया। उन्होंने डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *