अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक और राइट विंग एक्टिविस्ट चार्ली कर्क की गुरुवार को एक प्रोग्राम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना यूटा राज्य की यूटा वैली यूनिवर्सिटी में हुई। चार्ली यहां ‘द अमेरिकन कमबैक टूर’ प्रोग्राम में आए थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि चार्ली एक टेंट के नीचे माइक पकड़कर बोल रहे हैं। तभी अचानक एक गोली उनके गर्दन के पास आकर लगती है, काफी खून बहता है और वे जमीन पर गिर जाते हैं। चार्ली की हत्या पर ट्रम्प ने एक पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा, ‘सच्चे महान अमेरिकी देशभक्त चार्ली कर्क के सम्मान में, मैं पूरे अमेरिका में सभी झंडों को रविवार शाम 6 बजे तक आधा झुकाने का आदेश दे रहा हूं।’ पॉलिटिकल एक्टिविस्ट चार्ली टर्निंग पॉइंट यूएसए (TPUSA) नाम से एक संस्था चलाते थे, इसमें वह स्कूलों- कॉलेजों में जाकर छात्रों को राजनीति के बारे में बताते थे। साथ ही ट्रम्प के कट्टर समर्थक माने जाते थे। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि हमलावर कौन था और उसने ऐसा क्यों किया। 3 फोटो में पूरा घटनाक्रम समझिए… ट्रम्प ने कहा- मैं खासकर उनका सम्मान करता था डोनाल्ड ट्रम्प ने एक पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ पर लिखा, ‘महान और वाकई दिग्गज, चार्ली कर्क अब इस दुनिया में नहीं रहे। अमेरिका के युवाओं को उनसे बेहतर कोई समझ नहीं पाया और न ही उनके दिल तक कोई पहुंच पाया। सब लोग उन्हें बहुत प्यार और सम्मान करते थे, खासकर मैं। मेलानिया और मैं उनकी पत्नी एरिका और पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं। चार्ली, हम आपसे प्यार करते हैं!’ मास शूटिंग के सवाल का जवाब देते समय गोली मारी हादसे के समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने न्यूज वेबसाइट गार्जियन को बताया कि चार्ली को गोली तब मारी गई जब वे सामूहिक गोलीबारी (मास शूटिंग) के बारे में सवाल पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। प्रोग्राम में मौजूद डेजरेट न्यूज की रिपोर्टर एमा पिट्स ने बताया- सवाल था कि क्या वह जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में कितने ट्रांसजेंडर शूटर सामूहिक गोलीबारी में शामिल थे? इसका चार्ली ने जवाब दिया। फिर किसी और ने सवाल पूछा कि पिछले 10 वर्षों में कितनी सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं हुईं? इसके तुरंत बाद गोली चली। पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दें… हमलावर अब तक फरार, कैंपस बंद किया गया यूटा वैली यूनिवर्सिटी कैंपस को बंद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता एलन ट्रेनर ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि चार्ली को करीब 180 मीटर दूर की बिल्डिंग से गोली मारी गई। साथ ही बताया कि पहले एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया था, लेकिन वह हमलावर नहीं था। अब तक हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फिलहाल चार एजेंसियां घटना की जांच कर रही हैं। 2024 में ट्रम्प को गोली लगी थी अमेरिका में 13 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था। 20 साल के हमलावर ने 400 फीट दूर से 8 राउंड गोलियां फायर कीं। इनमें से एक गोली ट्रम्प के दाहिने कान को चीरते हुए निकल गई थी। इसके बाद से ट्रम्प की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे। ————————— ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका- मैनहटन में गोलीबारी, पुलिस अफसर समेत 5 की मौत:हमलावर ने हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग के बाहर गोलियां चलाईं, खुद को भी गोली मारी अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहटन में जुलाई में एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ऑफ-ड्यूटी न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी भी शामिल है। पूरी खबर पढ़ें…
ट्रम्प समर्थक चार्ली कर्क की हत्या:यूनिवर्सिटी प्रोग्राम में गर्दन पर गोली मारी, शोक में 4 दिन अमेरिकी झंडा झुकाया
