आगरा में टीचर ने 5 हजार लेकर सरेराह युवती से छेड़छाड़ की कोशिश की। विरोध पर टीचर ने युवती पर पिस्टल तान दी और कार में खींचने लगा। युवती साहस दिखाते हुए टीचर से भिड़ गई। उसे खींचकर लात मारी। फिर चिल्लाने लगी। चीख सुनकर आसपास के लोग आए। इसके बाद आरोपी डरकर भाग गया। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा कि टीचर हाथ में पिस्टल लेकर युवती को धमका रहा। युवती बोल रही कि ये आदमी मुझे पिस्टल दिखाकर टॉर्चर कर रहा है। कह रहा है 5 हजार रुपए में साथ चलेगी। पूरा मामला कारगिल चौराहा के पास का है। घटना शनिवार की है, लेकिन वीडियो कल (रविवार) देर शाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। उसकी लाइसेंसी पिस्टल और कार जब्त भी कर ली गई है तस्वीरें देखिए… दोस्तों के साथ डिनर करने गई थी युवती
22 साल की युवती जगदीशपुर क्षेत्र की रहने वाली है। उसने बताया- शनिवार रात साढ़े 9 बजे मैं दोस्तों के साथ कारगिल चौराहे के पास डिनर करने गई थी। मून लाइन होटल के सामने स्कूटी खड़ी करके पानी लेने लगी, तभी कार सवार दो लोग पीछे से आए। बोले कि 5 हजार लेगी। मैंने इस बात को इग्नोर कर दिया। बाद में फिर से आवाज आई कि 5 हजार लेगी। फिर भी मैं आगे बढ़ गई। तभी कार से उतरे एक युवक ने कहा- तुमसे ही कह रहा हूं। इससे मैं अंदर से डर गई, लेकिन बाहर से हिम्मत दिखाते हुए मैं कार के पास चली गई। बोली- ये क्या बदतमीजी है। तभी उन लोगों ने मेरे हाथ पकड़ लिया और कार में खींचने की कोशिश करने लगे। मैं भी उनसे भिड़ गई। मैंने उन्हें लात भी मारी। पुलिस के पहुंचने से पहले भाग निकला युवती का शोर सुनकर भीड़ जमा हो गई। खुद को घिरता देख आरोपी ने पिस्टल निकाल ली। भीड़ में से एक युवक निकलकर आया तो आरोपी ने उस पर पिस्टल तान दी। इस बीच युवती लगातार चिल्लाती रही, जिससे भीड़ और जमा हो गई। वह आरोपी से उलझ गई। युवती ने आरोपी की गाड़ी की चाबी निकाल ली। वह पिस्टल लेकर युवती को धमकाता रहा। मगर, जब तक पुलिस पहुंचती आरोपी भाग निकला और जाते समय युवती पर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। युवती ने थाना सिकंदरा में केस दर्ज कराया गया है। मथुरा का रहने वाला है आरोपी डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया- आरोपी राधा कुंज, सिकंदरा का रहने वाला श्यामवीर सिंह है। वह मथुरा के बल्देव में एक स्कूल में टीचर है। उसकी लाइसेंसी पिस्टल और कार जब्त कर ली गई है। आरोपी के लाइसेंस निरस्त करने के लिए लेटर लिखा जाएगा। उसके साथी की तलाश की जा रही है। पीड़िता के भी कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। ————————— ये खबर भी पढ़ें…
कानपुर में गर्लफ्रेंड के मर्डर के बाद सेल्फी ली; दूसरी गर्लफ्रेंड को भेजी, लाश को सूटकेस में भरकर 100 किमी दूर फेंका कानपुर में युवक ने गर्लफ्रेंड की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बॉयफ्रेंड ने सेल्फी ली। फिर दोस्त के साथ मिलकर शव को एक सूटकेस में भरा। 100km दूर बांदा में यमुना नदी में शव को फेंक दिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने बॉयफ्रेंड के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। पढ़िए पूरी खबर
टीचर ने पिस्टल दिखाकर की युवती से छेड़छाड़, VIDEO:आगरा में कार में खींचने की कोशिश, लड़की भिड़ी तो डरकर भागा
