झारखंड के लव बर्ड्स ने बेतिया में की शादी, VIDEO:महिला ने वीडियो बनाकर कहा-मैं बालिग हूं, पापा-मम्मी प्लीज हमें किसी झूठे केस में न फंसाएं

झारखंड के लव बर्ड्स ने बेतिया में की शादी, VIDEO:महिला ने वीडियो बनाकर कहा-मैं बालिग हूं, पापा-मम्मी प्लीज हमें किसी झूठे केस में न फंसाएं
Share Now

‘हम दोनों पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में थे और अब अपनी मर्जी से घर छोड़कर शादी कर लिए हैं। हमारा कोई अपहरण नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की जबरदस्ती हुई है। यह विवाह पूरी तरह हमारी आपसी सहमति से हुआ है।’ ‘हमने परिवार से इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए दो महीने का समय भी दिया, लेकिन उनकी ओर से सहमति नहीं मिली। इसलिए मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा’… ऐसा कहना है झारखंड के रहने वाले लव बर्ड्स का जिन्होंने बेतिया के मंदिर में शादी कर ली है। प्रेमी जोड़े शनिवार को बिहार के बेतिया स्थित प्रसिद्ध दुर्गा बाग मंदिर पहुंचे। यहां उनलोगों ने शादी कर ली। युवती अंजली कुमारी, टाउन बरमतिया थाना मकरतपुर, जिला गिरिडीह की निवासी हैं। जबकि उनका पति अनिकेत कुमार ग्राम कुम्हारडीह, थाना गोविंदपुर, जिला धनबाद का रहने वाला है। शादी के बाद दोनों ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। अंजली ने वीडियो में स्पष्ट कहा कि वह 27 साल की बालिग महिला है। अपनी मर्जी से उसने शादी की है। उन्होंने अपने माता-पिता से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्हें या उनके पति को किसी भी झूठे और फर्जी केस में न फंसाया जाए। दूल्हा-दुल्हन दोनों ने प्रशासन से भी सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है ताकि शादी के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कानूनी या सामाजिक बाधा का सामना न करना पड़े। उनका कहना है कि वे पूरी उम्मीद और उत्साह के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं और एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। शादी का यह वीडियो रविवार सुबह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर इलाके में चर्चा जोरों पर है। प्रेमी युगल का यह मामला युवा वर्ग के लिए साहस, अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता और समझदारी की मिसाल बन गया है। साथ ही यह कहानी यह भी दर्शाती है कि रिश्तों में सम्मान और सहमति कितनी महत्वपूर्ण होती है। इस नए जीवन की शुरुआत से स्पष्ट होता है कि प्यार में बाधाएँ जितनी भी हों, मन और मर्ज़ी के सामने वे टिक नहीं पातीं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *