पटना में बुधवार को गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में 5वीं की छात्रा की जलकर मौत हो गई थी। इस मामले में शुक्रवार को हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की थी। आगजनी और सड़क जाम किया था। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। कई के सिर भी फट गए थे। बताया जा रहा कि पुलिस ने हमला करने वाले उपद्रवी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस तेजी से छापेमारी कर रही है। दरअसल, घटना के दूसरे दिन गुरुवार को लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस वालों के साथ झड़प भी हुई। 3 घंटे बाद पुलिस ने प्रदर्शन खत्म कराया। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही केस को सुलझा लेंगे। परिजन ने बताया था ‘जोया रोज की तरह बुधवार की सुबह अपने घर इमारत विला से स्कूल के लिए निकली थी। स्कूल पहुंचने के बाद प्रार्थना में शामिल हुई, कब शौचालय में गई, उसे किसी ने नहीं देखा।स्कूल के टीचर ने ही उसकी हत्या की है।’ परिजन और जोया की दोस्त की माने तो जोया ने स्कूल में किसी सर और मैम को क्लासरूम में क्लोज देख लिया था। इस दौरान टीचर ने बच्ची को भी देख लिया। टीचर ने पहले उसे समझाया कि वो किसी को कुछ नहीं बताए। फिर स्कूल से नाम काटने और निकालने की धमकी देने लगा। जोया डर से 5 दिन स्कूल भी नहीं गई थी। 6वें दिन स्कूल गई तो उसके साथ ये हादसा हो गया। कल के प्रदर्शन की 3 तस्वीरें देखिए… घटना वाले दिन भी हंगामा हुआ था 27 अगस्त की दोपहर, घटना के बाद गुस्साए परिजनों और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की थी। पुलिस वालों के साथ भी मारपीट हुई। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल के बाहर भारी भीड़ जुट गई। सेंट्रल SP दीक्षा भी मौके पर पहुंची। मौके पर केरोसीन तेल का डिब्बा मिला है। जिसमें करीब आधा लीटर तेल बचा है। बाथरूम को सील कर दिया गया है। FSL की टीम जांच कर रही है। मौके से आई कुछ तस्वीरें देखिए…
जोया डेथ केस में हत्या का मामला दर्ज:पुलिस पर हमला करने वाले उपद्रवी गिरफ्तार, पुलिस की ओर से छापेमारी तेज
