झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को वार्ड नंबर 22 के पूर्व पार्षद मो. असलम की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस अंबुजनाथ की अदालत ने प्रार्थी का पक्ष सुनने के बाद 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है। असलम पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। इसी मामले में वह जेल में बंद था। मंगलवार को जमानत मिलने के बाद वह जैसे ही जेल से बाहर निकला, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उससे कुरकुरे की हत्या को लेकर पूछताछ करेगी। क्राइम रिपोर्टर | रांची युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने के आरोप में पिछले 47 दिनों से पूर्व पार्षद मो. असलम होटवार जेल में बंद था। मंगलवार को हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने जमानत पर बाहर निकलते ही उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया। असलम पर 10 अगस्त को हिंदपीढ़ी के भट्ठी चौक पर हुए साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे हत्याकांड में संलिप्त रहने का आरोप है। पुलिस पूर्व पार्षद को कुरकुरे हत्याकांड का सूत्रधार मानकर पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पूर्व पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लड़की से छेड़खानी का विरोध करने पर 22 जनवरी को असलम और उसके भाइयों ने हिंदपीढ़ी में अप्पू नामक युवक को बेरहमी से पीटा था। अप्पू के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। पुलिस ने पूर्व पार्षद व उसके भाइयों की तलाश शुरू की, लेकिन सभी फरार हो गए। इसके बाद 26 जून को पूर्व पार्षद ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद से वह जेल में ही था। 47 दिनों बाद वह जमानत पर जेल से बाहर निकला। पूर्व पार्षद के जमानत पर बाहर आने की जानकारी हिंदपीढ़ी थाने को पहले से थी। यही वजह है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस की एक टीम पहले से जेल गेट के बाहर मौजूद थी। पूर्व पार्षद के जेल से बाहर आते ही हत्याकांड में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की हत्या के बाद पीड़ित मां बेबी खातून ने जेल में बंद पूर्व पार्षद असलम पर सुपारी देकर हत्या कराने का आरोप लगाया है। साहिल की मां ने पुलिस को बताया था कि असलम ने अपने भाई मो. आसिफ के सहयोग से उनके बेटे की हत्या 1.50 लाख रुपए सुपारी देकर कराई है। इसके बाद पुलिस ने पूर्व पार्षद के भाई मो. आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम हो कि 10 अगस्त को हिंदपीढ़ी के भट्ठी चौक पर अपराधियों ने साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जेल से बाहर निकलते ही हत्या के आरोप में पूर्व पार्षद असलम फिर से गिरफ्तार
