जीएसटी इफेक्ट:पिछले साल विश्वकर्मा पूजा के दिन 1145 लोगों ने ली थी बाइक की डिलीवरी, इस साल 400 लोग निकालेंगे बाइक

जीएसटी इफेक्ट:पिछले साल विश्वकर्मा पूजा के दिन 1145 लोगों ने ली थी बाइक की डिलीवरी, इस साल 400 लोग निकालेंगे बाइक
Share Now

विश्वकर्मा पूजा पर हर वर्ष जहां ऑटोमोबाइल शोरूम्स में खरीदारों की भीड़ उमड़ती थी, वहीं इस बार बाजार में सुस्ती देखी जा रही है। टू-व्हीलर और कार शोरूम्स ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर पेश किए हैं, फिर भी बिक्री में अपेक्षित उछाल नहीं आया। इसका प्रमुख कारण 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी दरों में कटौती है। इसके तहत 350 सीसी तक की बाइक्स और 1200 सीसी से कम की कारों पर जीएसटी 28% से घटकर 18% हो जाएगा। इससे अधिकांश ग्राहक अपनी खरीद को कुछ दिन आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले साल विश्वकर्मा पूजा के दिन 1145 लोगों ने बाइक की डिलीवरी ली थी, पर इस साल मात्र 400 लोगों ने विश्वकर्मा पूजा के दिन बाइक निकालने में रुचि दिखाई है। इसी तरह पिछले साल विश्वकर्मा पूजा के दिन 460 कारें राजधानी की सड़कों पर उतरी थीं, जो इसबार घटकर 300 पर आ टिकी है। स्पष्ट है कि कार बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं देखा जा रहा है, क्योंकि कई कंपनियों ने ऑफर के तहत पहले ही कारों की कीमतें कम कर दी हैं। लेकिन टू-व्हीलर सेगमेंट में बिक्री में गिरावट से कारोबारी थोड़े परेशान हैं। बदला ट्रेंड… 22 सितंबर के बाद के लिए दुपहियों वाहनों की हुई जोरदार बुकिंग डीलर्स यूनिवर्सिल होंडा के डीलर निशांत सिंह ने बताया कि पिछले साल विश्वकर्मा पूजा में 64 गाड़ियों की डिलीवरी हुई थीं, इस बार अभी तक सिर्फ 3-4 गाड़ियों की डिलीवरी होनी है, क्योंकि सभी डिलीवरी 22 सितंबर के बाद शिफ्ट हो गई हैं। साथ ही पिछले साल से ज्यादा डिलीवरी होगी। होराइजन होंडा के संचालक सुमित जैन ने बताया कि पिछली बार हमने विश्वकर्मा पूजा में 105 गाड़ियों की डिलीवरी दी थी। इस बार काफी कम है। 22 सितंबर व इसके बाद खूब डिलीवरी होगी। शैल यामाहा के संचालक सुधीर कुमार साहू ने कहा कि पिछली बार विश्वकर्मा पूजा में हमने 30 गाड़ियों की डिलीवरी दी थी। इस बार अभी तक विश्वकर्मा पूजा के दिन के काफी कम बुकिंग है। आज कम रहेंगी बाइक की डिलीवरी, दुर्गा पूजा के दौरान हुईं शिफ्ट रांची ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि स्कूटी-बाइक्स के लिए ग्राहक 22 सितंबर या इसके बाद के लिए बुकिंग ले रहे हैं। इस बार विश्वकर्मा पूजा में दुपहिए की डिलीवरी पिछले साल से 65 से 70 प्रतिशत तक कम रहेंगी। सभी डिलीवरी दुर्गा पूजा के दौरान शिफ्ट हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कारों की बिक्री में भी काफी फर्क आया है। कई कंपनियां 22 सितंबर से पहले ही कारों के दाम घटा दी हैं, फिर भी ग्राहक बाद की ही बुकिंग ले रहे हैं। कार कंपनियों ने पहले से ही घटाई कीमतें फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन के झारखंड चैप्टर के स्टेट डायरेक्टर सह सीएमडी प्रेमसंस मोटर्स के सीएमडी ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा में कारों की बिक्री में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा है। क्योंकि कई कंपनियां जीएसटी घटने इंतजार नहीं करते हुए कारों की कीमतें पहले कम कर दी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *