जहानाबाद में झाड़ी से मिली सड़ी-गली लाश:सिर धड़ से अलग, पुलिस को नहीं पता महिला या पुरुष; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

जहानाबाद में झाड़ी से मिली सड़ी-गली लाश:सिर धड़ से अलग, पुलिस को नहीं पता महिला या पुरुष; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
Share Now

जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र के चगोड़ी गांव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब रविवार को ग्रामीणों ने गांव के उत्तर स्थित बलदैया नदी किनारे झाड़ी में एक सड़ी-गली लाश देखी। शव देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर शकूराबाद थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करने का प्रयास शुरू किया। लेकिन शव काफी सड़ा-गला होने और धड़ से सिर अलग मिलने की वजह से पहचान करना मुश्किल हो गया। डीएसपी और एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। इसके साथ ही एफएसएल टीम को बुलाया गया, जिसने घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र किए। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि शव कई दिनों पुराना लग रहा है और उससे तेज बदबू आ रही थी। पहचान न हो पाने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेजा गया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *