जमुई में उत्पाद विभाग की टीम ने नवीनगर में फास्ट फूड की आड़ में चल रहे शराब कारोबार का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार रात की छापेमारी में टीम ने 73.570 लीटर शराब बरामद की। इसमें 107 केन बियर, 32 बोतल अंग्रेजी शराब और 24 टेट्रा पैक शामिल हैं। उत्पाद विभाग ने अंडा और चाउमीन की दुकान चलाने वाले 2 सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीनगर के रहने वाले सदानंद साव के बेटे मुकेश कुमार और मनीष कुमार हैं। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के नेतृत्व में SI मधुसूदन यादव ने यह कार्रवाई की। फास्ट फूड दुकान से बेची जा रही थी अवैध शराब विभाग को सूचना मिली थी कि नवीनगर की एक फास्ट फूड दुकान से अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद छापेमारी की गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी लंबे समय से फास्ट फूड की आड़ में शराब बेच रहे थे। शराब तस्करों में हड़कंप उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। दोनों आरोपियों से उत्पाद थाने में पूछताछ जारी है। पुलिस उनके पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
जमुई में 73 लीटर विदेशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार:अंडा-चाउमीन की दुकान से शराब बेचते थे 2 भाई, उत्पाद अधीक्षक और SI ने की कार्रवाई
