जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के लगमा में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद का मामला सामने आया। दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाली-गलौज का विरोध करने पर किया हमला घायलों में नरेश मंडल, उनके पुत्र जीवन कुमार और दूसरे पक्ष से श्याम नंदन मंडल शामिल हैं। नरेश मंडल अपने पुत्र के साथ मुनेश्वर ठाकुर के घर सर्वेक्षण संबंधी दस्तावेज लेने गए थे। इस दौरान श्याम मंडल, चंद्रकांत कुमार और हरिनंदन मंडल समेत कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी श्याम नंदन मंडल का आरोप है कि उन पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने टाउन थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
जमुई में लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से हमला:जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, तीन लोग अस्पताल में भर्ती
