जमुई में तालाब में डूबने से युवक की मौत:शौच के लिए गए 28 वर्षीय मजदूर की पैर फिसलने से डूबकर गई जान , प्रशासन से मुआवजा की मांग

जमुई में तालाब में डूबने से युवक की मौत:शौच के लिए गए 28 वर्षीय मजदूर की पैर फिसलने से डूबकर गई जान , प्रशासन से मुआवजा की मांग
Share Now

जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के विजय सागर मुसहरी के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तालाब में डूबने से 28 वर्षीय युवक रवि कुमार की मौत हो गई। मृतक थाना क्षेत्र के विजय मुसहरी इलाके का रहने वाला था और बिलों रावत का पुत्र था। गोताखोरों ने मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जानकारी के अनुसार, सुबह शौच के लिए तालाब किनारे गए रवि का अचानक पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों के साथ स्थानीय गोताखोर जहीर अंसारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मलयपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक शादी शुदा था और वह दो छोटे बच्चे का पिता था।वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि सुबह शौच के लिए तालाब किनारे गया था।जहां पैर फिसलने से वह तालाब के गहरे पानी में डूब गया।मृतक के माता पिता की मौत हो गई,दो छोटे छोटे बच्चे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *