बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के तहत जमुई में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता-2025 के चौथे दिन फुटबॉल के फाइनल मुकाबले खेले गए। श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में गुरुवार को हुए मैचों में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अंडर-16 बालक वर्ग के फाइनल में सिकंदरा ने गिद्धौर को हराकर खिताब जीता। अंडर-14 बालक वर्ग में झाझा ने चकाई को पराजित कर विजेता का स्थान हासिल किया। समापन समारोह में जिला खेल पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शिवा कुमारी और ग्रामीण विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक, दल प्रभारी और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों की खेल क्षमता को निखारने के साथ उनमें अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करेगी।
जमुई में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का चौथा दिन:फुटबॉल में सिकंदरा और झाझा ने जीता अंडर-16 और अंडर-14 का खिताब
