जमुई में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में मद्य निषेध कानून के कड़े क्रियान्वयन और कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मद्य निषेध अधीक्षक और अधिवक्तागण मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी विश्वजीत दयाल ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों का दौरा किया। उन्होंने आवागमन करने वाले वाहनों की गहन जांच भी की। इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।
जमुई डीएम-एसपी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज, चौक-चौराहों का किया निरीक्षण
