जमशेदपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत:दोस्त को स्टेशन छोड़ने निकला था युवक; इकलौता बेटा था, परिजनों का सड़क जाम, आगजनी

जमशेदपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत:दोस्त को स्टेशन छोड़ने निकला था युवक; इकलौता बेटा था, परिजनों का सड़क जाम, आगजनी
Share Now

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नामदा बस्ती निवासी 18 वर्षीय शरणजीत अपने दोस्त को टाटानगर रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए निकला था। सुबह करीब 3:30 बजे ट्यूब कंपनी गेट के पास उसकी बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई। शरणजीत की मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे हैं। सड़क जाम कर लोगों ने जताया आक्रोश इकलौते बेटे की मौत से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। सड़क पर जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना मिलते ही बर्मा माइंस थाना प्रभारी दिलीप यादव मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। पुलिस की पहल के बाद लोगों को शांत किया गया, लेकिन क्षेत्र में अब भी तनाव का माहौल बना हुआ है। शहर के भीतर बेतरतीब चलते हैं ट्रक जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में सड़क हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। तेज रफ्तार वाहन और रात के समय लापरवाही से गाड़ी चलाना इन घटनाओं की बड़ी वजह मानी जा रही है। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रकों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग कर रहे हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *