​​​​​​​जमशेदपुर में जेवर दुकान से लाखों के गहने की लूट:बदमाशों ने शॉप ऑर्नर पर पिस्टल के बट से किया वार, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात

​​​​​​​जमशेदपुर में जेवर दुकान से लाखों के गहने की लूट:बदमाशों ने शॉप ऑर्नर पर पिस्टल के बट से किया वार, CCTV में रिकॉर्ड हुई वारदात
Share Now

जमशेदपुर में बुधवार को दिनदहाड़े वर्धमान ज्वैलर्स शॉप से लाखों रुपए के गहनों की लूट की वारदात हुई। घटना सोनारी थाना क्षेत्र की है। 6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना के बाद सिटी एसपी, डीएसपी सहित थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। दुकान के मालिक पर पिस्टल के बट से वार किया हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कुल कितने रुपए के गहने और नगदी की लूट हुई है। पुलिस इसके आकलन में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, बदमाश पांच सोने की चेन लेकर भागे हैं। लूट के दौरान बदमाशों ने शॉप के ऑनर पंकज जैन के सिर पर पिस्टल के बट से वार भी किया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सभी बदमाश पिस्टल लेकर पहुंचे थे। बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे और लूट को अंजाम दिया। दुकान में उस वक्त कई कस्टमर भी मौजूद थे। बदमाशों ने अचानक हमला किया और काउंटर में घुस गए। शॉप के ऑर्नर पंकज जैन ने लूट का काफी विरोध किया इसलिए उनपर हमला किया गया। उनके सिर पर चोट आई है। पंकज को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वर्धमान ज्वेलर्स में लूट की सूचना मिली है। जांच में पता चला कि बदमाश दुकान में आए और पांच चेन सेलेक्ट किया फिर वो वहां से चले गए। दोबारा डेढ़ घंटे बाद वापस सभी दुकान में आए और लूट की। उन्होंने हवाई फायरिंग भी की। कोई नकाबपोश नहीं थे। मौके से खोखा और हथियार का एक चकरी बरामद किया गया है। पांच सोने की चेन की लूट हुई है। -कुमार शिवाशीष, एसपी सिटी, जमशेदपुर​​​​​​​


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *