जमशेदपुर में कपड़ा कारोबारी पर कर्मचारी ने किया हमला:वेतन ऑनलाइन भेजने का कर रहा था जिद, इनकार पर चाकू से मारा

जमशेदपुर में कपड़ा कारोबारी पर कर्मचारी ने किया हमला:वेतन ऑनलाइन भेजने का कर रहा था जिद, इनकार पर चाकू से मारा
Share Now

जमशेदपुर के साकची बाटा लाइन में कपड़ा कारोबारी चिरंजीलाल एंड संस के मालिक विशाल अग्रवाल उर्फ बाबू पर उनके ही कर्मचारी ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना रात करीब नौ बजे की है। गंभीर रूप से घायल विशाल को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। उनके पेट में तीन जगह चाकू के वार लगे हैं। पुलिस ने हमलावर कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। तीन दिन पहले ही काम पर रखा गया था आरोपी जानकारी के अनुसार आरोपी शुभोजीत रॉय को तीन दिन पहले ही दुकान पर काम पर रखा गया था। लेकिन काम में लापरवाही और अनियमितता को देखते हुए मालिक ने उसे हटा दिया था। इसी बात से नाराज होकर शुभोजीत शुक्रवार रात दुकान पहुंचा और हिसाब की मांग करने लगा। दुकान पर उस समय विशाल के साथ उनके भाई अमित अग्रवाल भी मौजूद थे। अमित के अनुसार, आरोपी का मासिक वेतन 13 हजार रुपए तय हुआ था, लेकिन उसने केवल ढाई दिन ही काम किया था। हिसाब से करीब एक हजार रुपए से भी कम बनता था। ऑनलाइन भुगतान की जिद बनी हमले की वजह भाई अमित अग्रवाल ने बताया कि विशाल ने आरोपी को कहा था कि वह शनिवार शाम आकर हिसाब ले जाए। लेकिन शुभोजीत ने तुरंत पैसे और वह भी ऑनलाइन भेजने की जिद की। जब विशाल ने ऑनलाइन पैसे भेजने से इनकार किया तो उसने अचानक जेब से चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। देखते ही देखते विशाल लहूलुहान होकर गिर पड़े। आसपास मौजूद दुकानदारों ने शोर मचाया तो मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दुकानदारों की मदद से पकड़ा गया आरोपी हमले के बाद अमित अग्रवाल और आसपास के दुकानदारों ने साहस दिखाते हुए शुभोजीत को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। इधर, घायल कारोबारी का टीएमएच में इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर लाने की कोशिश की जा रही है। इस वारदात के बाद साकची बाजार के अन्य व्यापारी भी सकते में हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाजार में गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *