जमशेदपुर के सरजामदा गुरुद्वारा साहिब में चोरी:दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जमशेदपुर के सरजामदा गुरुद्वारा साहिब में चोरी:दानपेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए ले गए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Share Now

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित सरजामदा गुरुद्वारा साहिब में बीती रात चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारा परिसर में घुसकर दानपेटी का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे लगभग 40 से 45 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। चोरी की यह पूरी वारदात गुरुद्वारा परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी सुबह होते ही गुरुद्वारा समिति को मिली, जिसके बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और आक्रोश जताया। असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर जताई चिंता गुरुद्वारा प्रबंधन ने इस घटना के लिए इलाके में बढ़ते असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है। प्रधान ने बताया कि लंबे समय से सरजामदा क्षेत्र में नशेड़ियों और अड्डेबाजों का जमावड़ा लग रहा है, जिससे गुरुद्वारा समेत अन्य धार्मिक स्थलों की पवित्रता खतरे में है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण अब चोरों का मनोबल बढ़ गया है और देवस्थलों तक को निशाना बनाया जा रहा है। सिख समुदाय में भारी आक्रोश चोरी की घटना के बाद सिख समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। समुदाय के लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ महीनों में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस एक भी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। गुरुद्वारा जैसे पवित्र स्थल पर हुई यह घटना समुदाय की भावनाओं को आहत करने वाली है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। सूचना देने के बाद भी देर से पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे जब चोरी की जानकारी मिली, तब तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे लोगों में नाराजगी और अधिक बढ़ गई। लोगों का कहना है कि पुलिस की धीमी प्रतिक्रिया चिंता का विषय है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *