जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 1 पर स्वर्णरेखा नदी में एक महिला का शव बहते हुए देखने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उलीडीह थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतका की उम्र लगभग 20 से 22 साल बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव उलीडीह थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव नदी में बहते हुए रामनगर इलाके तक पहुंचा है और महिला की मौत कुछ दिन पहले हुई हो सकती है। मौत के सही कारण का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है ताकि पहचान की पुष्टि हो सके। इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है कि क्या किसी ने हाल में इस महिला को इलाके में देखा था। मामले की गंभीरता से जांच जारी है।
जमशेदपुर के रामनगर में युवती का शव मिला:स्थानीय लोगों ने देखी लाश, पुलिस को दी सूचना, नहीं हो सकी है पहचान
