जनसुराज नेता की कार पर पथराव:बक्सर टोल प्लाजा के पास बाइक सवार 5 युवकों ने किया हमला

जनसुराज नेता की कार पर पथराव:बक्सर टोल प्लाजा के पास बाइक सवार 5 युवकों ने किया हमला
Share Now

बक्सर में जन सुराज पार्टी के युवा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता रवि सिन्हा पर शुक्रवार को हमला किया गया। यह घटना बक्सर-पटना फोरलेन पर दलसागर टोल प्लाजा के समीप नया भोजपुर थाना क्षेत्र में घटी। बताया जा रहा है कि वे अपनी चारपहिया गाड़ी से बक्सर से डुमरांव लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने टोल प्लाजा पार किया, उसी दौरान 2 बाइक पर सवार पांच युवक, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे, पहले से घात लगाए खड़े थे। अचानक उन्होंने रवि सिन्हा की गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। रवि सिन्हा ने बताया कि हमलावरों ने एक साथ चार-पांच पत्थर फेंके, जिनमें से एक पत्थर उनकी गाड़ी के शीशे की ओर आकर लगा। हालांकि गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण पत्थर साइड में टकराया और बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने कहा कि यदि पत्थर सीधे शीशे पर लगता तो गाड़ी पलट भी सकती थी। इस हमले को उन्होंने समाज और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए चिंताजनक बताया। उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है, इसके बावजूद इस तरह की घटना होना कई सवाल खड़े करता है। भोजपुर थाने में दी लिखित शिकायत इस मामले को लेकर रवि सिन्हा ने नया भोजपुर थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आसपास लगे CCTV की फुटेज खंगाली जाएगी, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग रवि सिन्हा जन सुराज पार्टी में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशी के तौर पर देखे जा रहे हैं। ऐसे में इस हमले को राजनीतिक दृष्टिकोण से भी जोड़ा जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। समर्थकों ने सोची-समझी साजिश करार दिया स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। अगर समय रहते पुलिस ने हमलावरों को नहीं पकड़ा, तो क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। वहीं, जन सुराज समर्थकों ने इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने बक्सर की सियासत में हलचल मचा दी है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी गरमाने की संभावना है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *