चिरकुंडा में साइबर ठगी का भंडाफोड़:बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार

चिरकुंडा में साइबर ठगी का भंडाफोड़:बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार
Share Now

धनबाद पुलिस ने चिरकुंडा थाना क्षेत्र के नीचे बाजार दासटोला से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक एक घर में साइबर अपराध कर रहे हैं। साइबर अपराध रोकथाम धनबाद के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी की। टीम ने चार युवकों को साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मौके से आठ मोबाइल फोन, एक टैबलेट और आठ सिम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के अधिकारी बनकर खाताधारकों को फोन करते थे। वे केवाईसी अपडेट न होने का डर दिखाकर ओटीपी हासिल करते थे। कभी कॉल फॉरवर्ड करवाते थे तो कभी लिंक भेजकर ठगी करते थे। जप्त उपकरणों की जांच में पता चला कि एनसीआरपी पोर्टल पर इनके खिलाफ छह शिकायतें दर्ज हैं। इन्होंने अब तक 1,37,418 रुपए की ठगी की है। गिरफ्तार आरोपियों में सचिन रविदास, रंजित रविदास और आनंद रविदास चिरकुंडा नीचे बाजार के रहने वाले हैं। चौथा आरोपी अंकित रुईदास पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले का निवासी है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *