चाईबासा में पुलिस ने हथियार किया बरामद:4 SLR राइफल और 527 कारतूस मिले, 13 अगस्त को नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़

चाईबासा में पुलिस ने हथियार किया बरामद:4 SLR राइफल और 527 कारतूस मिले, 13 अगस्त को नक्सलियों से हुई थी मुठभेड़
Share Now

पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं। 13 अगस्त को पोसैता और दुगनिया जंगल के बीच सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण मदकम को मार गिराया था। मदकम छत्तीसगढ़ के सुकमा का रहने वाला था। मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं, जो भाग निकले: एसपी सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने चार एसएलआर राइफल और 527 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा मैगजीन, खोखा, वर्दी, डेटोनेटर, पीठ्ठू, बैटरी और अन्य सामान भी मिले। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि जिला पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। मुठभेड़ में कई अन्य नक्सली भी घायल हुए हैं, जो भाग निकले। पुलिस प्रशासन ने नक्सलियों से अपील की है कि वे मुख्यधारा में लौट आएं। सरेंडर पॉलिसी के तहत उन्हें और उनके परिवार को लाभ दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी राकेश रंजन, एडिशनल एसपी अभियान पारस राणा और सीआरपीएफ के डीआईजी व कमांडेंट मौजूद थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *