चाईबासा में धरे गए डोडा तस्करी के आरोपी:टेबो थाना के सामने वाहन जांच में दो संदिग्ध पकड़े, डेढ़ लाख रुपए जब्त

चाईबासा में धरे गए डोडा तस्करी के आरोपी:टेबो थाना के सामने वाहन जांच में दो संदिग्ध पकड़े, डेढ़ लाख रुपए जब्त
Share Now

पश्चिम सिंहभूम जिले में डोडा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को टेबो थाना मुख्य गेट के सामने चाईबासा-खूंटी मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बंदगांव की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका। जांच के क्रम में सराईकेला-खरसावां जिले के जोम्बरों निवासी 42 वर्षीय जोहन पूर्ती और 29 वर्षीय मार्टीन सोय को हिरासत में लिया गया। डेढ़ लाख रुपए नकद बरामद गिरफ्तार दोनों संदिग्धों की तलाशी लेने पर पुलिस को डेढ़ लाख रुपए नकद मिले। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह रकम डोडा खरीदने के लिए एक व्यापारी से ली गई थी। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से एक पिट्ठू बैग, तीन मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पहले से दर्ज हैं मामले पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि दोनों आरोपियों पर पहले भी डोडा तस्करी से जुड़े मामले दर्ज हैं। हाल ही में 27 जून 2025 को कुचाई थाना दलभंगा में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। अब इस घटना के संबंध में टेबो थाना में केस नंबर 09/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 15/28/29 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता इस कार्रवाई में टेबो थाना प्रभारी बिक्रांत मुंडा के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय, राम प्रसाद और थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार सघन वाहन जांच और गश्ती अभियान चलाए जा रहे हैं। नशे के कारोबार पर नकेल कसने की कोशिश पश्चिम सिंहभूम और आसपास के इलाकों में डोडा और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसे में पुलिस ने साफ किया है कि जिले में किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। अधिकारियों ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसे मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *