चाईबासा शहर के बीचोंबीच शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया। आईबीपी पेट्रोल पंप के मालिक पुनीत सेठिया के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नदी बैंक में 5 लाख रुपए जमा करने पहुंचे थे। जैसे ही वे बैंक के गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। कर्मचारी पर हमला कर छीन लिया बैग बदमाशों ने अचानक हमला करते हुए रिवॉल्वर के बट से कर्मचारी विमलेश कुमार को घायल कर दिया। इसके बाद उन्होंने पिस्तौल की नोक पर पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि वहां मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। आसपास दिन का समय होने के बावजूद भीड़भाड़ रही, लेकिन किसी ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात पूरी घटना बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस अब फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। लूट की खबर मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। घायल कर्मचारी अस्पताल में भर्ती घटना में घायल हुए कर्मचारी विमलेश कुमार को इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे और संजय नदी मोटरसाइकिल से बैंक पहुंचे थे। एक साथी बाइक लॉक कर रहा था और विमलेश बैंक की ओर सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन पर हमला कर बैग छीन लिया। पुलिस ने शुरू की कार्रवाई जारी पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी भी की गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से शहरवासियों में दहशत फैल गई है। लोगों का कहना है कि बैंक और बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं।
चाईबासा में दिनदहाड़े लूट लिए 5 लाख रुपए:बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर पेट्रोल पंपकर्मी से लूटा बैग, CCTV आया सामने
