चतरा जिले के इटखोरी थाना के भुरकुंडा जंगल के समीप देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 28 वर्षीय संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक संजय यादव माधोपुर गांव के रहने वाला था। उसके पिता का नाम सहदेव यादव है। बताया जाता है कि वह पीतीज की ओर से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान भुरकुंडा जंगल के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। युवक की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद किया हादसे की सूचना मिलते ही इटखोरी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इटखोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सक संजीत सहाय ने जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर आंतरिक चोटों के कारण युवक की मौत हुई। पुलिस ने विधिवत पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ इस घटना की सूचना मिलते ही संजय यादव के परिजन स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। संजय की पत्नी और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी चीख-पुकार से पूरा अस्पताल गूंज उठा। परिवार के लोगों ने बताया कि संजय अपने घर का सहारा थे और उनकी असामयिक मौत से पूरा परिवार टूट गया है। ग्रामीणों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
चतरा में अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई:हादसा इतना भीषण की मौके पर मरा युवक, बाइक पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त
