चतरा जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा जिले को नक्सल मुक्त घोषित किए जाने के कुछ ही दिनों बाद यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। जानकारी के अनुसार, बीती रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेम्बोडीह गांव में माओवादी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल है। संतन गंझू को खोजते पहुंचे नक्सली सूत्रों के मुताबिक, मनोहर गंझू के दस्ते के 20 से 25 नक्सली देर रात गांव पहुंचे। उनका निशाना गांव के ही निवासी संतन गंझू थे। नक्सली संतन को खोजते हुए उनके घर तक पहुंचे, लेकिन जब वह वहां मौजूद नहीं मिले, तो वे भड़क उठे। गुस्साए नक्सलियों ने संतन गंझू के घर के बाहर खड़ी एक ट्रैक्टर और एक सवारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरा गांव दहशत के साए में जीने को मजबूर हो गया है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है कि नक्सली अब भी इस इलाके में सक्रिय हैं और उनका खौफ समाप्त नहीं हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू की, दोषियों पर होगी कार्रवाई इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने बताया कि बीती रात नक्सलियों द्वारा की गई इस वारदात की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक आशंका है कि नक्सली किसी की सूचना पर गांव पहुंचे थे। फिलहाल संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। एसडीपीओ ने साफ कहा कि जो भी नक्सलियों का समर्थन कर रहे हैं या उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चतरा के लेम्बोडीह गांव में माओवादियों का तांडव:20 से 25 नक्सली देर रात पहुंचे गांव, एक ट्रैक्टर और एक सवारी गाड़ी में लगाई आग
