बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर चंपारण के लाल अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी है। मधुरेंद्र ने 3 घंटे की कठिन मेहनत के बाद पीपल के हरे पत्ते पर मलिक की तस्वीर उकेरी है। यह तस्वीर मात्र 3 सेमी के आकार के पत्ते पर बनाई गई है, जिसमें “RIP सत्यपाल मालिक” लिखा गया है। इस अनूठी श्रद्धांजलि की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मधुरेंद्र ने कहा कि पूर्व राज्यपाल ने अपने जीवन के अंतिम कुछ सालों में देश को जगाने की बहुत कोशिश की थी। उन्होंने मलिक को लोकतंत्र का योद्धा और किसानों का हितरक्षक बताया। मलिक के अंतिम शब्द थे, “मैं रहूं या ना रहूं, इसलिए देशवासियों को सच्चाई बताना चाहता हूं।” सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र अपनी बेमिसाल कलाकृतियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक संदेश देने के लिए देश-विदेश में जाने जाते हैं। इससे पहले उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को भी इसी तरह श्रद्धांजलि दी थी।
चंपारण के सैंड आर्टिस्ट ने पत्ते पर उकेरी तस्वीर:बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अनूठी श्रद्धांजलि
