पुंदाग की रहने वाली एक महिला संवेदना कुमारी से साइबर अपराधियों ने घर बैठे पार्ट टाइम करने का झांसा देकर 7.56 लाख रुपए की ठगी कर ली। संवेदना कुमारी ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन दिखा। जिसमें गैर कामकाजी महिलाओं के लिए घर बैठे हर दिन दो से तीन घंटे काम कर 2 से 5 हजार रुपए ऑन लाइन कमाने का ऑफर दिखा। संवेदना को ऑफर अच्छा लगा। उन्हें एक महिला ने टेलीग्राम पर संपर्क किया और अपने ग्रुप में शामिल कर लिया। पहले कुछ छोटे काम दिए गए। जिनका स्क्रीन शॉट डालने पर उन्हें कुछ रूपए मिले। बाद में साइबर अपराधियों ने उन्हें वीआईपी ग्रुप में जोड़ दिया। फिर उन्हें कुछ और बोनस के रूप में दिया गया। इसके बाद उनसे ज्यादा कमाई के लिए पैसे इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया। जैसे ही संवेदना ने पैसे डालने शुरू किया उनको बोला गया कि आपका एकाउंट फ्रीज हो गया है। फिर पैसे निकालने के लिए उन्हें फिर से टास्क दिया गया। उनसे धीरे धीरे उनसे 7.56 लाख रुपए ले लिए गए और उनके एकाउंट में 9.13 लाख रुपए दिखाए गए। पैसे निकालने की संवेदना ने कोशिश की तो ट्रांजेक्शन फेल हो गया। उनसे पैसे निकालने के लिए फिर और राशि की मांग की गई। तब उन्हें समझ में आया कि वह ठगी की शिकार हो गई है। टायर कंपनी का कर्मी बता ठग लिए 1.15 लाख कोकर बैंक कॉलोनी के रहने वाले अजीत कुमार जैन से एक साइबर ठग ने खुद को टायर कंपनी का कर्मी बता लुभावने अॉफर दिए और 1.15 लाख रुपए ठग लिए। इस संबंध में अजीत कुमार जैन ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक बड़ी कंपनी का कर्मी बता लुभावने अॉफर दिए। फिर कहा कि माल आपके गोदाम के पास ट्रक से पहुंच गया है। एकाउंट में आप पैसे ट्रांसफर कर दे। अजीत ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। लेकिन उन्हें टायरों की कोई डिलीवरी नहीं हुई। सिम बंद को लेकर कस्टमर केयर को कॉल किया, खाते से निकल गए 5.44 लाख सिम बंद करने को लेकर जब कस्टमर केयर से बात की तो खाते से 5.44 लाख रुपए निकल गए। इस संबंध में लापुंग के रहने वाले सुशील उरांव ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनका सिम अचानक बंद हो गया था। इस संबंध में उन्होंने कस्टमर केयर को कॉल किया था। बाद में वे बैंक गए तो जानकारी मिली कि उनके खाते से पैसे निकल गए हैं। रिटायर्ड अधिकारी की प|ी से छीनी चेन खेलगांव चौक पर 16 सितंबर को रात लगभग 8.30 बजे बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड अधिकारी की प|ी से सोने का चेन छीन लिया। पीड़ित पति अनिल कुमार मिश्रा ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाकर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। हर दिन ठगे जा रहे लोग… सोशल मीडिया के माध्यम से लोग हो रहे शिकार
घर बैठे हर दिन 5 हजार कमाने का झांसा दे महिला से 7.56 लाख की ठगी
