विशेष संवाददाता |रांची राजधानी रांची को इंदौर की तर्ज पर साफ और स्वच्छ बनाने के लिए रांची नगर निगम ने सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। निगम ने शहर के करीब 2.25 लाख घरों से निकलने वाले कूड़े को अलग-अलग लेने की व्यवस्था की है। गीला-सूखा कूड़ा अलग नहीं रखने और देने पर जुर्माना वसूलने की तैयारी की गई है। हालांिक इससे पहले रांची नगर निगम आम लोगों को जागरूक करेगा। निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने गुरुवार को निगम के पदाधिकारियों और इंफोर्समेंट टीम के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर हाल में सोर्स सेग्रिगेशन (जहां से कूड़ा निकल रहा वहां से ही गीला और सूखा कचरा अलग करने) लागू करें। इसके लिए सभी कूड़ा वाहनों में जिंगल बजाकर प्रचार करें। गीला-सूखा कूड़ा अलग नहीं रखने और निगम को मिक्स कूड़ा देने पर लगने वाले जुर्माना की भी जानकारी दें। प्रशासक ने इंफोर्समेंट टीम को अपने वार्ड में जिंगल बचने की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वैसे भवन-प्रतिष्ठानों को चिन्हित करें जहां से मिक्स कूड़ा साथ दिया जा रहा है। प्रतिष्ठानों में हरा और नीला डस्टबिन नहीं है तो उस पर भी जुर्माना करें। ऐसे भवनों के बाहर नोटिस चस्पा करें और बताएं कि इन भवनों में नगरपालिका अधिनियम का पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने सभी बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला, बल्क वेस्ट जनरेटर, आवासीय सोसाइटी पर विशेष रूप से गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग लेने का निर्देश दिया।
घर-दुकान के बाहर लगेगा नोटिस, क्यूआर कोड से ऑन द स्पाट जुर्माना वसूलेगा निगम
