बिहार बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इन दोनों नेताओं की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को लेकर बेहद अभद्र और असम्मान जनक भाषा का प्रयोग किया गया। वहीं इस मामले ने अब कानूनी मोड़ भी ले लिया है। बिहार बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। इसके साथ ही, दरभंगा में कांग्रेस नेताओं के मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय माता को लेकर भी गाली-गलौज की गई। बिहार में अराजकता फैला रहे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यह वही लोग हैं जिनको ना संस्कार है और ना ही भारत की संस्कृति के बारे में जानकारी है। इस मानसिकता के लोग इस देश को धर्मशाला बनाना चाहते हैं। यह सोने की चम्मच लेकर जन्म लेने वाला और अनुकंपा की राजनीति करने वाला राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार के अंदर जो अराजकता उत्पन्न करना चाहते हैं। जिस मानसिकता से अपने समर्थकों को उत्तेजित कर उन्माद पैदा करना चाहते हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे उन्मादी लोगों पर कार्रवाई होगी। ये लोग घबराहट और छटपटाहट में प्रधानमंत्री के लिए गाली का प्रयोग कर रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को माफी मांगना चाहिए। यह लोग तो वोट की डकैती करते थे और लोकतंत्र के डाकू है। इनका खानदान ही डाकू रहा है। चोर मचाए शोर। यह चोर शोर मचा रहा है। राहुल और तेजस्वी जिसका बाप और पूरा खानदान ही उसी कुकर्म से निकला है और यह प्रधानमंत्री को गाली दे रहा है। यह तो पूरा खानदानी चोर है इसका बाप भी चोर है और बेटा भी चोर है। इसके डीएनए में ही चोर की भावना भरी हुई है। जनता देगी जवाब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस पार्टी और राजद के कार्यकर्ताओं ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभद्र शब्द कहा यह लोकतंत्र के लिए शर्मसार करने वाला दिन है। इन लोगों की भाषा समझ में द्वेष पैदा करने वाली है। राजद का यह चरित्र रहा है और कांग्रेस पार्टी यह सोचते है कि यह लोकतंत्र नहीं राजतंत्र है। यह राजतंत्र नहीं जनता का तंत्र है। समाज देख रहा है और इसका जवाब जनता देगी और उनका सफाया भी जानता ही करेगी। दोनों पार्टी ने नीचता की सारी हदें पार की बीजेपी ने कहा कि राजनीति में इतनी गिरावट पहले कभी नहीं देखी गई। राहुल-तेजस्वी की यात्रा अब अपमान, घृणा और स्तरहीनता की पराकाष्ठा बन चुकी है। पार्टी का कहना है कि पहले इन नेताओं ने बिहारियों का अपमान किया और अब अपनी हताशा में प्रधानमंत्री मोदी के परिवार तक को निशाना बना रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि तेजस्वी और राहुल ने पहले भी बिहार का अपमान किया है। उन्होंने अपनी यात्रा में ऐसे नेताओं को बुलाया, जिन्होंने स्टालिन और रेवंत रेड्डी जैसे वक्तव्यों के जरिए बिहारवासियों को नीचा दिखाया। अब उनकी हताशा इस हद तक बढ़ चुकी है कि मंच से प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माताजी पर अपमानजनक टिप्पणी कराई जा रही है। उठक-बैठक करने पर भी नहीं मिलेगी माफी तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं है। यह बिहार की जनता और भारतीय समाज की संस्कृति पर सीधा हमला है। यह इतनी बड़ी गलती है कि यदि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके भी माफी मांगें। तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। पार्टी ने इस घटना को “बेहद शर्मनाक” करार दिया है और कहा है कि जनता इसका जवाब चुनाव में जरूर देगी।
‘घबराहट और छटपटाहट में PM को गाली दे रहा विपक्ष’:डिप्टी सीएम विजय सिंहा ने प्रधानमंत्री को अपशब्द कहने पर कहा- राहुल-तेजस्वी के DNA में चोर
