घग्गर-मारकंडा डेंजर लेवल से ऊपर बह रहीं:हथिनीकुंड बैराज पर जलस्तर कम हुआ, आज 20 जिलों में बारिश का अलर्ट

घग्गर-मारकंडा डेंजर लेवल से ऊपर बह रहीं:हथिनीकुंड बैराज पर जलस्तर कम हुआ, आज 20 जिलों में बारिश का अलर्ट
Share Now

हरियाणा के 20 जिलों में आज हल्की बारिश का अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ (IMD) का कहना है कि हिसार और फरीदाबाद में मौसम साफ रहेगा। राज्य में लगातार हो रही बारिश और नदियों के ओवरफ्लो होने से फसलों को हुए नुकसान को लेकर सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने का ऐलान कर दिया है। बहादुरगढ़ में लगातार बारिश और मुंगेशपुर ड्रेन के ओवरफ्लो होने से कई इलाकों में जलभराव है। स्थिति संभालने और दिल्ली में पानी रोकने के लिए हिसार कैंट से सेना बुलाई गई है। फरीदाबाद में यमुना, सिरसा में घग्गर और कुरुक्षेत्र में मारकंडा नदी ओवरफ्लो चल रही हैं। मारकंडा का जलस्तर कम हुआ है, लेकिन अब भी वह खतरे के निशान से ऊपर है। वहीं, घग्गर से लगते गांवों में जेसीबी और अन्य मशीनें तैनात की गई हैं। हथिनीकुंड बैराज का जलस्तर 1 लाख क्यूसेक से नीचे आ गया है। इस कारण फ्लड गेट डाउन किए गए हैं। बारिश और बाढ़ के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *