गोरखपुर में NEET छात्र के हत्यारोपी का एनकाउंटर:कुशीनगर में दोनों पैरों में गोली मारी, कंधे पर टांगकर ले गए पुलिसवाले

गोरखपुर में NEET छात्र के हत्यारोपी का एनकाउंटर:कुशीनगर में दोनों पैरों में गोली मारी, कंधे पर टांगकर ले गए पुलिसवाले
Share Now

गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या के आरोपी पशु तस्कर को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। कुशीनगर में तस्कर के दोनों पैर पर दो गोली मारी। पुलिसवाले कंधे पर टांगकर उसे अस्पताल ले गए। इसके अलावा 2 और तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। गोरखपुर के SSP राजकरण नय्यर ने बताया- एनकाउंटर बुधवार दोपहर 2 बजे रामकोला रोड पर हुआ। ऑपरेशन में पिपराइच और कुशीनगर पुलिस की टीम भी थी। रहीम नाम का एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य आरोपी अजब हुसैन को 15 सितंबर की रात ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। वह अस्पताल में भर्ती है। इस तरह अब तक कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात के 2 तस्करों की अभी तलाश की जा रही है। दरअसल, गोरखपुर में 15 सितंबर की रात 11.30 बजे गांव में घुसे पशु तस्करों की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई थी। तस्कर NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता को अपनी गाड़ी में खींच ले गए थे। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया था। साढ़े 4 घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली थी। उसका सिर कुचला हुआ था। एनकाउंटर स्पॉट की 2 तस्वीरें देखिए- एसएसपी राजकरन नैय्यर ने बताया- घटना में नाम सामने आने पर रहीम के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। महुआचाफी कांड में उसकी भूमिका प्रमुख मानी जा रही है। पिपराइच पुलिस को बुधवार की दोपहर उसकी लोकेशन रामकोला क्षेत्र में मिली। कुशीनगर पुलिस की मदद से उसे पकड़ने का प्रयास किया तो फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा। जवाबी कार्रवाई में उसके दोनों पैर में गोली लगी। तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश मंगलवार शाम को ही गोरखपुर पहुंच गए थे। रात को उन्होंने सर्किट हाउस में एडीजी जोन, डीआइजी रेंज के साथ ही गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज के पुलिस कप्तान संग लंबी बैठक की।उन्होंने साफ कहा कि यह वारदात पुलिस के लिए चुनौती है, इसे मिशन मोड पर सुलझाना होगा। अब जानिए क्या था मामला
15 सितंबर की रात 11.30 बजे 10-12 पशु तस्कर दो गाड़ियों (पिकअप) से पिपराइच के मऊआचापी गांव पहुंचे। गांव के एंट्री पॉइंट पर ही दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान है। तस्करों ने जब सुनसान जगह देखी, तो लूट के इरादे से दुकान का ताला तोड़ने लगे। दुकान की ऊपरी मंजिल में ट्रैवल का ऑफिस है। यहां दुर्गेश का भांजा सो रहा था। शटर खड़खड़ाने की आवाज हुई, तो वह उठ गया। उसने देखा तो नीचे 10-12 लोग खड़े थे। उसने तुरंत मामा दुर्गेश के बेटे दीपक को कॉल किया। दीपक ने शोर मचाया और तुरंत स्कूटी से दुकान की तरफ भागा। उसके पीछे 10-15 गांववाले भी वहां पहुंच गए। शोर-शराबा सुनकर तस्कर भागने लगे। तभी उनका गांववालों से आमना-सामना हो गया। इसी बीच तस्करों ने फायरिंग कर दी। दीपक सबसे आगे था। ऐसे में तस्करों ने उसको अपनी गाड़ी में खींच लिया। उधर, गांववालों ने भी एक तस्कर को पकड़ लिया। उसकी गाड़ी फूंक दी और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तस्कर को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की, तो गांववाले एसपी से उलझ गए। इसके बाद पुलिस और गांववालों में झड़प हो गई। इसमें एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी घायल हो गए। जैसे-तैसे पुलिस ने तस्कर को भीड़ से छुड़ाया और हॉस्पिटल में एडमिट कराया। एसपी और दरोगा को गंभीर चोटें आईं। उधर, जिस तरफ तस्कर भागे थे, पुलिस ने उसी दिशा में तलाश शुरू की। वहां करीब 4 किमी दूर दीपक का खून से लथपथ शव पड़ा था। 16 सितंबर की सुबह 7 बजे छात्र की हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए लोगों ने गोरखपुर–पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो पुलिस पर पथराव कर दिया था। 23 घंटे बाद SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया
घटना के करीब 23 घंटे के बाद 16 सितंबर की रात SSP राज करन नय्यर ने जंगल धूषण चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत 4 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। पूरी चौकी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई। रात में 9 बजे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी गोरखपुर पहुंचे। पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया। योगी ने कहा था- दोषियों को बख्शेंगे नहीं
दरअसल, मामला सीएम योगी तक पहुंच गया था। उन्होंने अफसरों को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद DIG शिवसिंपी चनप्पा और SSP राजकरण नय्यर घटनास्थल पर पहुंचे थे। दोनों अफसरों ने छात्र के घरवालों से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद घरवाले धरना खत्म करने के लिए राजी हुए। इस दौरान करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा। वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद छात्र की बॉडी को परिवार के हवाले कर दिया गया। बॉडी घर पर आने के सिर्फ 10 मिनट बाद पुलिस दाह संस्कार कराने का दबाव बनाने लगी। इस पर गुस्साई महिलाओं ने दोपहर करीब 3.30 बजे फिर पुलिस पर पथराव कर दिया। 4 बजे पुलिस सिक्योरिटी में दीपक का दाह संस्कार किया गया। गोरखपुर पुलिस को गांव का एक CCTV भी मिला है। 1.30 मिनट की फुटेज में 2 तरह के सीन दिख रहे सीन 1. गोवंश भागते दिखे सीन 2. पशु तस्कर पिकअप से पहुंचते दिखे ————————— यह खबर भी पढ़ें गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या, SP घायल, बवाल-आगजनी गोरखपुर में पशु तस्करों और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे छात्र को खींच लिया। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया। साढ़े चार घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली। उसका सिर कुचला हुआ था। पढ़िए पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *