गोपालगंज के बरौली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 7 सितंबर की देर रात की है। पीड़िता शौच के लिए बगीचे में गई थी। इसी दौरान गांव के दो युवक उसके पीछे आए। उन्होंने उसका मुंह और हाथ दबाकर बगीचे में ले गए। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया।इस दौरान गांव के दो अन्य युवक वहां पहुंच गए। उन्होंने घटना का वीडियो बनाया और पीड़िता को वायरल करने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया। अगले दिन जब यह बात गांव में फैली, तब पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य तीन की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
गोपालगंज में नाबालिग से रेप, एक आरोपी अरेस्ट:परिजन बोले-शौच के लिए गई थी, वीडियो वायरल करने की दे रहे थे धमकी
