उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को जल्द ही जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात करनी चाहिए। उन्होंने मामले में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जांच में पुलिस द्वार झूठी कहानी बनाई गई है। बताते चले कि बीते गुरुवार को पौड़ी के तलसारी में जितेंद्र नाम के युवक ने खुद को मारी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। आत्हत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर भाजपा नेता हिमांशु चमोली को अपनी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था।
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हिमांशु चमोली के साथ ही पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने भाजपा नेता हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मौके पर कांग्रेस नेता सुंदरलाल मुयाल, यशोदा नेगी, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।