गोड्डा में मदरसे में छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत:बिस्तर पर मिली लाश; परिजन बोले- मौलवी ने फांसी लगाकर मार डाला

गोड्डा में मदरसे में छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत:बिस्तर पर मिली लाश; परिजन बोले- मौलवी ने फांसी लगाकर मार डाला
Share Now

गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव स्थित उम्मूल मोमिन जामिया आयशा लिल बनात मदरसा में आज एक छात्रा की मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान बिहार के सनोखर थाना क्षेत्र कुशाहा की रहने वाली 14 वर्षीय अमनुर खातून के रूप में हुई है। वह पिछले सात सालों से इस मदरसे में रहकर मौलवी की पढ़ाई कर रही थी। घटना की खबर फैलते ही गांव और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। सुबह बिस्तर पर मिली लाश, परिजनों ने जताया शक मृतका की बड़ी मामी सालीफान खातून को सुबह करीब 9 बजे सूचना मिली कि अमनुर की तबीयत खराब है। जब वे मदरसे पहुंचीं तो देखा कि बच्ची बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी। मामी ने बताया कि छात्रा के गले पर दाग था। वहीं, मदरसे में पढ़ने वाली अन्य छात्राओं ने बताया कि रात 10 बजे तक सबकुछ सामान्य था। उसके बाद सभी सोने चले गए। किस वक्त यह घटना हुई, इसकी जानकारी किसी को नहीं मिल पाई। मौलवी पर हत्या का आरोप, अभिभावक बच्चों को ले गए घर मृतका के परिजनों ने सीधे तौर पर मदरसे के मौलवी पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मौलवी ने छात्रा को फांसी लगाकर मार दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद कई अभिभावक घबराकर अपनी बच्चियों को घर ले गए। परिजनों के आरोप से तनाव की स्थिति बन गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस बोली- प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला घटना की सूचना मिलते ही महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शुरू में परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन काफी समझाने के बाद शव को गोड्डा भेजा गया। एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *