गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित अंबवा गांव में गुरुवार रात एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पन्नू सिंह के पुत्र त्रिलोक सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर गुमला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, त्रिलोक सिंह ने अपने घर में बेडशीट के सहारे फांसी लगाई। घटना के समय वह घर में अकेला था। उसकी मां मवेशियों को लाने खेत गई थी, जबकि भाई गांव में घूमने गया था। जब मां मवेशियों के साथ घर लौटीं, तो उन्होंने त्रिलोक के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी प्रयास के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद ग्रामीणों को सूचना दी गई। पार्क में गार्ड के रूप में कार्यरत था ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो त्रिलोक को फंदे से झूलता पाया।परिजनों ने बताया कि त्रिलोक का घर में किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। वह गुमला बाईपास तर्री स्थित वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे पार्क में गार्ड के रूप में कार्यरत था। विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी होने के कारण वह घर आया हुआ था। पुलिस ने रात में ही गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली। युवक की मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं से जांच कर रही है। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मृतक त्रिलोक सिंह के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गुमला में 18 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या:अंबवा गांव में घर पर लगाई फांसी, प्रेम प्रसंग में सुसाइड करने की आशंका
