गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड के सबलपुर पंचायत स्थित नीमाटांड़ गांव जाने वाला पीसीसी सड़क लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बह गया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने पुनर्निर्माण की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग सरिया, राज धनवार और रांची-दुमका मार्ग को जोड़ता है। अब लोगों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
इस सड़क से अस्पताल व अनुमण्डल, शहर जाना हो तो इसी से जाना पड़ता है। इस रास्ते का प्रयोग अब खतरे से खाली नहीं रहा। कभी भी कोई घटना घट सकती है। इस सड़क को ग्रामीणों द्वारा कई वर्ष पूर्व श्रमदान कर बनाया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित भी करवाया गया है, लेकिन वह चुनाव के समय सिर्फ आते हैं। उन्होंने विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि तत्काल इस सड़क का पुनर्निर्माण कराए, ताकि लोगों का आवागमन सुचारू रूप से होता रहे।
गिरिडीह में लगातार बारिश से बह गई सड़क:सरिया के नीमाटांड़ गांव की पीसीसी सड़क क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई थी रोड
