गाजियाबाद में ट्रक से कुचलकर महिला सिपाही की मौत:स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी, शव के चीथड़े हुए; पुलिसवालों ने हाथों से समेटा

गाजियाबाद में ट्रक से कुचलकर महिला सिपाही की मौत:स्कूटी से ड्यूटी जा रही थी, शव के चीथड़े हुए; पुलिसवालों ने हाथों से समेटा
Share Now

गाजियाबाद में ट्रक से कुचलकर महिला हेड कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। वह स्कूटी से नोएडा ड्यूटी पर जा रही थी। तेज रफ्तार ट्रक ने महिला सिपाही अनुराधा (34) को पीछे से टक्कर मारी। फिर कुचलते हुए निकल गया। टक्कर इतनी भयावह थी कि कॉन्स्टेबल का शव सड़क पर चिपक गया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कपड़े से ढका। फिर टुकडों को बॉडी बैग में भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसा वेव सिटी इलाके में नेशनल हाईवे पर लाल कुआं के पास शनिवार सुबह 10 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महिला सिपाही को मेरठ एक्सप्रेस रोड पर चढ़ना था। सर्विस रोड पर पानी भरा था, इसलिए महिला सिपाही स्कूटी से रोड पर आ गई। तभी 80-90 की स्पीड में ट्रक पीछे से आया और कुचलता हुआ निकल गया। 2 तस्वीरें देखिए 2011 में पुलिस में भर्ती हुई थी
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना की रहने वाली अनुराधा 2011 में पुलिस में भर्ती हुई थी। इस समय नोएडा के दादरी थाने में तैनात थी। गाजियाबाद के गोविंदपुरम में किराए से अकेले रहती थी। शादी हो गई थी, पति बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। वह रोज गाजियाबाद से नोएडा स्कूटी से आती-जाती थीं। शव देखकर रोंगटे खड़े हो गए
महिला कॉन्स्टेबल का शव देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वर्दी पहने हुए महिला कॉन्स्टेबल की बॉडी सड़क पर चिपक गई थी। पुलिस ने शव के टुकड़ों को हाथों से उठाकर बॉडी पैक में भरा। थाना प्रभारी वेव सिटी सर्वेश कुमार ने बताया- ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। ट्रक ओपन बॉडी का है, जिसमें लोहे की बड़ी सरिया रखी हुई थी। महिला कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। ———————– ये खबर भी पढ़ें… किडनैपर की तरह बेटे को ले गया पिता, VIDEO:झांसी में पत्नी को तमंचा लगाया, पीछे दौड़ी तो बाइक की स्पीड बढ़ाकर भागा झांसी में एक पिता किडनैपर की तरह अपने 3 साल के बेटे को उठाकर ले गया। बेटा मां की गोद में खेल रहा था। पिता अपने दो साथियों के साथ चुपचाप पत्नी के घर पहुंचा। बाइक बाहर खड़ी करके अंदर घुसा। महिला की गोद से बेटा छीनने लगा, विरोध किया तो तमंचा दिखा दिया। पढे़ं पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *