गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर गोरखपुर में बाइक दौड़ाई, VIDEO:रामगढ़ताल रोड पर एक-दूसरे से लिपटे रहे; पुलिस ने 2500 का चालान काटा

गर्लफ्रेंड को गोद में बैठाकर गोरखपुर में बाइक दौड़ाई, VIDEO:रामगढ़ताल रोड पर एक-दूसरे से लिपटे रहे; पुलिस ने 2500 का चालान काटा
Share Now

गोरखपुर में रामगढ़ताल रोड पर बाइक सवार कपल का वीडियो सामने आया है। इसमें कपल चलती बाइक पर रोमांस करता हुआ दिख रहा है। युवक बाइक चला रहा है, गर्लफ्रेंड बाइक की टंकी पर सामने की तरफ से उसे गले लगाए बैठी है। रामगढ़ताल पर घूमने आए लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यूपी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और गोरखपुर पुलिस को कार्रवाई करने को लिखा। गोरखपुर ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर बाइक की पहचान की और 2500 रुपए का चालान काटा। अपोजिट साइड मुंह करके बाइक पर बैठी लड़की
यूपी पुलिस ने शुक्रवार को X अकाउंट पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में युवक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है। बाइक में युवक के आगे, सामने की तरह से उसकी गर्लफ्रेंड बैठी थी। जो युवक को कसकर गले लगाए हुए है। गर्लफ्रेंड अपने पैर बाइक के पीछे सीट पर रखे हुए है। वह दोनों हाथों से युवक को पकड़कर बैठी है। दोनों नौकायन रोड पर चलती बाइक पर रोमांस कर रहे हैं। युवक बड़े आराम से बाइक चला रहा है। जबकि बाइक की टंकी पर बैठी लड़की युवक से लिपटकर रोमांस कर रही है। वे दोनों एक-दूसरे को देखकर हंसी मजाक भी कर रहे हैं। जबकि सड़क किनारे उन्हें देख रहे लोगों की जरा भी चिंता नहीं है। बड़े आराम से दोनों बाइक से मस्ती करते दिन के उजाले में जा रहे हैं। घूमने आए लोग देखते रहे, पेरेंट्स बच्चों को लेकर आगे बढ़े
वीडियो में साफ दिख रहा है कि नौकायन की सड़क के दोनों तरफ काफी भीड़ लगी है। लोग परिवार बच्चों संग ताल किनारे लगे रेलिंग पर खड़े होकर नजारा देख रहे हैं। जब बाइक उधर से गुजर रही है, तब सबकी नजर उस पर टिक जा रही है। लोग गर्दन घुमाकर बाइक सवार लड़के और लड़की को देख रहे हैं। वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं, अब यही दिन देखना बाकी था। कई पेरेंट्स बच्चों को लेकर आगे बढ़ गए। वहीं यूपी पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा है। ट्रैफिक पुलिस ने 2500 रुपए का चालान काटा
एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने कहा- मामले का वीडियो संज्ञान में आया है। बाइक नंबर के आधार पर एमवी एक्ट के तहत बाइक को अनसेफ तरीके से चलाने पर 2500 रुपए का चालान काटा गया है। साथ ही चेकिंग के दौरान अनसेफ बाइक चलाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यूपी पुलिस ने नोएडा का शेयर किया वीडियो
यूपी पुलिस ने 22 अगस्त को रात साढ़े 10 बजे एक वीडियो शेयर किया। उसमें नोएडा के युवक और युवती का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो शेयर किया। इसमें लिखा- रोमियो और जूलियट ने नोएडा में बाइक सीक्वल बनाने की कोशिश की। इस बार कोई लव सॉन्ग नहीं बल्कि क्लाइमेक्स एक भारी चालान था। सुरक्षित यात्रा करें, नियमों का पालन करें, अपनी प्रेम कहानी को लंबे समय तक चलने दें। नोएडा एक्सप्रेस वे पर स्टंट करने वालों का 53 हजार का चालान कटा नोएडा में भी 15 जून को बाइक पर स्टंट करने का वीडियो सामने आया था। इसमें कपल चलती बाइक पर रोमांस करता हुआ दिख रहा है। युवक बाइक चला रहा है, और उसकी गर्लफ्रेंड बाइक पर सामने की तरफ से उसे गले लगाए बैठी है। एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले लोगों ने इस सीन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया। इसके बाद बाइक की पहचान कर 53,500 रुपए का चालान काटा है। अब अलग-अलग जिलों में स्टंट की 2 तस्वीरें देखिए… ——————— ये खबर भी पढ़ें…
प्रयागराज एक्सप्रेस में सिपाही ने लड़की से की छेड़छाड़:वीडियो बनाने पर हाथ जोड़कर रोने लगा, बोला- माफ कर दो, नौकरी चली जाएगी; सस्पेंड प्रयागराज से नई दिल्ली के बीच चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में GRP के सिपाही ने लड़की से छेड़छाड़ कर दी। जब लड़की ने इसकी शिकायत टोलफ्री नंबर पर की तो सिपाही डर गया। वह हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा। लड़की से माफी मांगी। पढ़िए पूरी खबर


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *