खगड़िया में तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’:केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे, लोकतंत्र मजबूत करने की अपील

खगड़िया में तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’:केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसे, लोकतंत्र मजबूत करने की अपील
Share Now

राजद नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को खगड़िया में ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत एक जनसभा को संबोधित किया। आसाम रोड पर आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 5000 युवा और नागरिक शामिल हुए। इस दौरान तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की। तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश चल रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा और गरीबों की आवाज दबाई जा रही है। उन्होंने एनडीए सरकारों पर जुमलों पर चलने और जनता की समस्याओं से सरोकार न रखने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने यह भी स्पष्ट किया कि ‘वोट अधिकार यात्रा’ का उद्देश्य लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने युवाओं से अपने वोट की ताकत को समझने और सोच-समझकर फैसला लेने की अपील की। आसाम रोड पर आयोजित सभा में उमड़ी भीड़ ने तेजस्वी यादव के प्रति समर्थन दर्शाया। सभा में युवाओं की भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, जिसमें छात्र, बेरोजगार युवा, किसान और महिलाएं शामिल थीं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *