खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में रविवार शाम एक दुखद हादसा हुआ। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक कच्ची दीवार अचानक गिर गई। इस हादसे में नीरपुर गांव निवासी मो. समशाद का 18 वर्षीय पुत्र मो. सरफ़राज दीवार की चपेट में आ गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजन घायल युवक को तुरंत सीएचसी परबत्ता ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। रविवार रात से ही युवक का सदर अस्पताल खगड़िया में इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार की देर रात मो. सरफराज की मौत हो गई। परबत्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. हरिनंदन शर्मा ने बताया कि घायल युवक की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे रेफर किया गया था। अब परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश ने कच्चे मकानों को काफी कमजोर कर दिया है। इससे घर-दीवारें अपने आप गिर रही हैं। पिछले दिनों भी बारिश के कारण नयागांव में एक कच्चा मकान गिर गया था। हालांकि उस घटना में किसी जान-माल की हानि नहीं हुई थी। इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है।
खगड़िया के नीरपुर गांव में कच्ची दीवार गिरी:एक युवक की हुई मौत, लगातार बारिश होने से हुआ हादसा
