गया-धनबाद रेलखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन में चढ़ते समय गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के खेशकरी गांव निवासी फ़ैयाज़ खान (35) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार की देर शाम की है। फ़ैयाज झुमरीतिलैया से बाजार करके लौट रहा था। वह गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस (13306) से कोडरमा स्टेशन से अपने गांव जा रहा था। ट्रेन में चढ़ते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। हादसे में उसका दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पेट में भी चोट लगी। आरपीएफ ने परिजनों को भी सूचित किया कठाडीह के पंचायत सचिव बाबू खान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ जवान मौके पर पहुंचे। घायल को 108 एम्बुलेंस से सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया। आरपीएफ ने परिजनों को भी सूचित किया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद फ़ैयाज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया।
कोडरमा स्टेशन पर यात्री हादसे का शिकार:धनबाद इंटरसिटी में चढ़ते समय गिरा, दाहिने पैर में आई चोट; हजारीबाग रेफर
