कोडरमा जिले की तिलैया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कोडरमा रेलवे स्टेशन के समीप छापेमारी कर पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान चतरा जिले के कान्हाचट्टी निवासी 18 वर्षीय रोहित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से लगभग 2 किलो अफीम बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है। एसपी को मिली थी गुप्त सूचना एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अफीम की बड़ी खेप को कोडरमा के रास्ते ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। इस टीम में तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार समेत थाना के कई जवानों को शामिल किया गया। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार की रात करीब आठ बजे रेलवे स्टेशन के आसपास छापेमारी अभियान चलाया। संदिग्ध हालत में पकड़ा गया युवक छापेमारी के दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध युवक पर पड़ी, जो बैग लिए हुए स्टेशन के आसपास घूम रहा था। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ा और पूछताछ की। उसने अपना नाम रोहित कुमार और पता चतरा जिले का बताया। शक होने पर जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से लगभग 2 किलो अवैध अफीम बरामद हुआ। बरेली पहुंचाना था अफीम से भरा बैग पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि उसे चतरा में ही एक अज्ञात व्यक्ति ने यह बैग सौंपा था। साथ ही बरेली (उत्तर प्रदेश) का रेलवे टिकट भी दिया गया था। युवक को निर्देश दिया गया था कि बैग को बरेली तक पहुंचाना है और इसके बदले उसे कुछ पैसे मिलेंगे। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर वह अज्ञात व्यक्ति कौन था और इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हैं। पुलिस की गिरोह तक पहुंचने की कोशिश फिलहाल गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उसकी निशानदेही पर तस्करी में शामिल अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी चतरा जिले के कई युवकों को कोडरमा स्टेशन पर अफीम की तस्करी करते हुए तिलैया पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अभी तक पुलिस इन गिरोहों के असली सरगना तक नहीं पहुंच सकी है। नशा कारोबार पर लगातार कार्रवाई कोडरमा और आसपास के इलाकों में अफीम और अन्य नशे के कारोबार को लेकर पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जिले को नशे के जाल से मुक्त करने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा। वहीं, तस्कर नाबालिग और युवाओं को लालच देकर अपने नेटवर्क से जोड़ रहे हैं।
कोडरमा स्टेशन पर अफीम तस्कर गिरफ्तार:2 लाख रुपए कीमत की अफीम बरामद, चतरा का रहने वाला युवक धराया
