कोडरमा में सेवानिवृत्त बिजली विभाग कर्मचारी विजय सिंह के घर से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा ली। यह घटना दूधीमाटी स्थित उनके मकान में हुई। परिवार रात 12 बजे तक जागा हुआ था। विजय सिंह के भांजे बिपुल ने अपना बिस्तर छत पर बने कमरे में ले जाकर वहीं सोने का फैसला किया। सुबह जब वह बिस्तर वापस रखने आया, तो कमरा अंदर से बंद मिला। सारा सामान बिखरा मिला बिपुल ने धक्का देकर दरवाजा खोला। कमरे में दरवाजे के पीछे कुर्सी लगी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पिछले एक महीने में कोडरमा में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
कोडरमा में बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मी के घर चोरी:खिड़की तोड़कर अंदर घुसे चोर, लाखों के जेवरात ले गए
