कोडरमा में एक रात में 8 घरों में चोरी:गहने, नगदी और दस्तावेज ही नहीं विधवा पेंशन भी ले गए, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

कोडरमा में एक रात में 8 घरों में चोरी:गहने, नगदी और दस्तावेज ही नहीं विधवा पेंशन भी ले गए, बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
Share Now

कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र के गगरेसिंघा और योगिडीह गांव में बीती रात चोरों ने कहर बरपाया। चोरों ने एक के बाद एक 8 घरों में धावा बोला। कई बंद घरों में सेंधमारी की गई, जबकि कुछ घरों में लोगों को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। गगरेसिंघा गांव की चिंता देवी के घर से दो लाख रुपए नगद और एक लाख रुपए के गहने, जमीन के कागजात और पासबुक चोरी हो गए। सुमित्रा देवी ने बताया कि रात करमा गीत गाने के बाद घर लौटीं और सुबह उठने पर चोरी की जानकारी मिली। गहनों, नगदी और दस्तावेज पर चोरों ने किया हाथ साफ गांव की बिंदकी देवी के पुराने मकान से तीस हजार नगद और लगभग एक लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी हुए। विधवा महिला कमलेश मसोमात के घर से चोरों ने विधवा पेंशन के चार हजार रुपए भी उड़ा लिए। कारू साव ने बताया कि उनके घर से चोरों ने बीस हजार के बर्तन और 60 हजार रुपए के गहने चुराए। योगिडीह निवासी रामदेव साव के घर से दस हजार के जेवरात और दो हजार रुपए नगद चोरी हुए। मारिमा खातून के घर से दो लाख के गहनों और 11 हजार रुपए नगद की चोरी की गई, जब वे परिजन को देखने बाहर गई थीं। असफल प्रयास भी किए, दहशत में ग्रामीण खीरुधर साव, कमल पति साव, लालमन साव, पंकज साव और लखपत साव के घरों में भी चोरों ने ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इन लोगों ने बताया कि चोरों ने दरवाजा तोड़ने के बाद कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी थी। सूचना मिलते ही मरकच्चो थाना प्रभारी नंद किशोर तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व नावाडीह में भी मंदिर में चोरी हुई थी, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस पर उठे सवाल, अन्नपूर्णा देवी ने जताई नाराजगी लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि झारखंड की पुलिस जनता की सुरक्षा छोड़ अवैध वसूली में लगी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस का मुख्य काम बालू-गाड़ी और पत्थर लदे ट्रकों से वसूली करना रह गया है। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि मेहनतकश गरीबों की कमाई पर डाका डाला जा रहा है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने एसपी को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *